बड़ी ख़बरः उत्तरकाशी में महसूस किये गये भूकंप के झटके, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

0

उत्तरकाशीः सूबे के उत्तरकाशी जनपद में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। जिसके चलते लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आये। यह घटना सुबह करीब 7ः41 बजे घटी। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 2.7 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। वहीं भूकंप का एक और हल्का झटका 10रू59 पर महसूस क‍िया गया। स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त सूचना के अनुसार, जनपद उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी अंतर्गत प्रातः 7:41 बजे 2.7 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र तिलोथ के पास था। वहीं 8:19 बजे फ‍िर 3.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र तहसील भटवाड़ी के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में था। उक्त क्षेत्र अन्तर्गत किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है। इसके अलावा 10:59 पर भी भूकंप आया।


ये भी बताया जा रहा है क‍ि ज‍िले में ये दूसरी बार है जब भूकंप के झटके से धरती ह‍िल गई। शुक्रवार को भूकंप का झटका इतना तेज था कि रोजमर्रा के कामों में लगे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।


भूकंप के झटके के दौरान वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी पत्थर गिरने लगे। आपको बता दें क‍ि वरुणावत पर्वत से कई बार भूस्खलन हो चुका है। हालांक‍ि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसके साथ ही, भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

 

Previous articleपहलः उत्तराखंड बनेगा देश का पहला राज्य, लागू होगी समान नागरिक संहिता
Next articleउत्तराखंड में UCC लागू, समान नागरिक संहिता वाला देश का पहला राज्य बनकर रचा इतिहास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here