हादसाः ONGC चौक पर फिर हुआ सड़क हादसा, पांच लोग घायल

0

देहरादून: देहरादून के ओएनजीसी चौक पर फिर से सड़क हादसा हुआ है। । बता दें ये हादसा ठीक उसी जगह हुआ है जहां पर 11 नवंबर 2024 को इनोवा कार हादसा हुआ था। उस हादसे में छह युवाओं की दर्दनाक मौत हुई थी। मंगलवार शाम कैंट की ओर से आ रही एक कार कैंट थाने से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दूसरी लेन पर एक बुलेट सवार को टक्कर मार दी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका बीच का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया है।

वहीं, मोटरसाइकल भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार युवा घायल बताये जा रहे हैं। इसके अलावा मोटरसाइकल सवार की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के अनुसार कार में सवार नीरज बोरा निवासी आइटीबीपी सीमा द्वारए परी निवासी विजय पार्कएअन्यया और लतिका निवासी विजय पार्क कैंट की ओर से आ रहे थे। इसी दौरान कोतवाली कैंट से कुछ दूरी पर चालक अचानक कार से नियंत्रण खो बैठा। जिससे कार डिवाइडर पार कर दूसरी दिशा में पहुंच गई और पेड़ से टकरा गई।

वहीं दूसरी ओर से आ रहे मोटरसाइकल सवार हरीश चमोली निवासी अनार वाला जोड़ी गांव भी कार से टकरा गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। कार में सवार चारों युवक.युवतियां को भी गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि पेड़ से टकराने के बाद कार का टायर फट गया। जबकि मोटरसाइकल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कैंट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि चालक के अनुसार कार कि गति अचना बढ़ गई। क्योंकि उसने ब्रेक लगाने के बजाए एक्सीलेटर दबा दिया था। कार की गति बढ़ने से गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ से जा टकराई। पुलिस ने कार चालक का मेडिकल परिक्षण कराया है।

Previous articleपहलः उत्तराखंड सरकार ने घोषित किये 13 आदर्श संस्कृत ग्राम
Next articleसरहद पर संघर्षः पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here