आगमनः 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन करेंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, हल्द्वानी में बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

0

देहरादूनः सूबे में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल का समापन 14 फरवरी को होगा। राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे। इसके लिये हल्द्वानी में सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई है। बुधवार को खेल मंत्री रेखा आर्या ने यहां पहुंचकर तैयारियां परखीं और आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यहां का जायजा लेंगे।

बुधवार को जिले की प्रभारी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने काठगोदाम के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह ऐतिहासिक होगा।

सर्किट हाउस काठगोदाम में हुई बैठक में मंत्री ने समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। कहा कि सभी के सहयोग से हम अब तक राष्ट्रीय खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन करते आए हैं। समापन समारोह भी भव्य और सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए सभी जिम्मेदारी पूर्वक भागीदारी करें।

समापन समारोह की सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जो खेल प्रेमीए महानुभाव 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए आ रहे हैए रात्रि में उनके ठहरने के उचित प्रबंध किए जाएं।

रेखा आर्या ने कहा, उत्तराखंड 38वें राष्टीय खेलों मे सातवें पायदान पर है, यह खुशी की बात है। समापन समारोह में उत्तराखंड के सभी पदक विजेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है।

कुमाऊं मण्डलायुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने समापन समारोह की तैयारियों से मंत्री को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए तिकोनिया से गौलापार स्टेडियम तक विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। नगर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसके लिए एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं। आमंत्रित लोगों के लिए विभिन्न स्थानों से शटल सेवा शुरू की गई है।

बैठक में डीएम वंदना ने बताया कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन भव्य एवं ऐतिहासिक होए इसके लिए सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। स्टेडियम के बाहर विभिन्न स्थानों पर आठ पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इसमें लगभग 2500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोगों को गौलापार स्टेडियम तक पहुंचाने के लिए 350 शटल बस लगाई गई हैं। वीआईपीए गणमान्य और मीडिया कर्मी पास से ही प्रवेश कर सकेंगे।

Previous articleसरहद पर संघर्षः पाकिस्तान ने पुंछ में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here