पौड़ीः आपदा के लिहाज से संवेदनशील जोनों को चिह्नित करते हुए 10 ग्राम पंचायतों को सेटेलाइट फोन दिये गये हैं। ये सभी ग्राम सभाएं खिर्सू विकासखंड की है। दरअसल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त पहल पर जनपद के 99 टेक जोन के गांवों को सेटेलाइट फोन दिये जा रहे हैं। जिससे आपदा की स्थिति में ग्रामीण सेटेलाइट फोन के माध्यम से प्रशासन को सूचित कर सकेंगे। ताकि प्रशासन आपदाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य शुरू कर सके।
सेटेलाइट वितरण कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल सहित एसएसपी पौड़ी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल ने बताया कि पूरे जनपद में नो नेटवर्क जोन की ग्राम पंचायतों को चिन्हित किया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों को सेटेलाइट फोन दिए जा रहे हैं। जिससे आपदा के समय प्रशासन को त्वरित सूचना मिल सके।
जिला अधिकारी ने बताया कि सेटेलाइट फोन ग्रामीणों को निशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन फोनों पर आउटगोइंग और इनकमिंग की दर निर्धारित है। लेकिन दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा निशुल्क दी गई। एसएसपी रेणुका देवी ने कहा कि एनडीआरएफ के माध्यम से फोन ग्रामीणों को दिए गए हैं। सेटेलाइट फोन से सूचना मिलने से तुरंत राहत कार्य शुरू किए जा सकेंगे।
इन गांवों को मिले फोन
सेटेलाइट फोन ग्राम पंचायत छोपा गोदा चोपड़ा की सुमन देवी, कटाखोली के विजेंद्र सिंह, मुसोली के विनोद प्रसाद, चुठाणी के बरदासी देवी, शुक्र गांव की जयंती देवी, चोपड़ा की कंचन, नलई की ज्योति, माथी गांव की गंगा देवी, मलूड की रेखा देवी, नौगांव की गंगोत्री देवी को दिये गये। ये सभी ग्रामीण आपदा की स्थिति में प्रशासन को सूचना देंगे। जिसके बाद प्रशासन आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाही कर सकेंगा।