तबादला ब्रेकिंगः सचिवालय में IAS-PCS अधिकारियों के विभाग बदले

0

देहरादूनः शासन स्तर पर लगातार आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के विभागों में परिवर्तन किया जा रहा है। माना जा रहा है जिन अधिकारियों ने विभाग में उत्कृष्ट प्रदर्शन नहीं किया है उन से संबंधित विभाग छीने जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकारियों के काम के बोझ को भी कम करने की सरकार की मंशा है ताकि अधिकारी अपने कार्य के साथ न्याय कर सके। अभी तक एक ही अधिकारी के पास दर्जन भर से ज्यादा विभाग सौंपे गये थे। इस परिपाटी को सरकार खत्म कर नये वर्क कल्चर को अपनाने पर जोर दे रही है। वहीं आज शासन स्तर पर अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई तो विभाग भी वापस लिये गये हैं। इस कड़ी में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्द्धन से खनन वापस लेकर आईएएस आर.के. सुधांशू को सौंप दिया है। वहीं पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य की जिम्मेदारी बढ़ाते हुए निदेशक पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है। साथ ही पीसीएस कमलेश मेहता को एसीईओ, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवपलमेंट की जिम्मेदारी दी गई है।

Previous articleतबादला: डॉ. अनूप डिमरी होंगे देहरादून के नए CMO, डॉ. रमोला वापस भेजे गये
Next articleब्रेकिंग न्यूज़: 10 PCS अधिकारियों का हुआ तबादला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here