नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच भारतीय थल सेना के चीफ जनरल मुकुंद नरवणे आज लेह दौरे पर पहुंचे हैं। सैन्य सूत्रों के मुताबिक नरवणे मौजूदा हालात का जायजा लेंगे। आपको बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ तनाव अपने चरम पर है। अभी हाल ही में चीनी सैनिकों द्वारा फिंगर प्वाइंट एरिया में घुसपैठ को भारतीय सेना ने नाकाम किया। जिसके बाद चीन खास बौखलाया हुआ है। चीन बार-बार धमकी दे रहा है लेकिन भारतीय सेना चीनी धमकी का मुंह तोड़ जवाब दे रही है।
वहीं सीमा पर जारी विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस विपिन रावत सहित सैन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। जिसके बाद आज आर्मी चीफ एम एम नरवणे अचानक लद्दाख दौरे पर पहुंच गऐ हैं। वे यहां फील्ड कमांडरों के साथ तैनाती और सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा प्रमुख रणनीतिक इंफ्रा परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में रिपोर्ट लेंगे। सेना के सूत्रों ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान सेना प्रमुख उन सैनिकों की परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे जो तीन महीने से अधिक समय से चीन के सैनिकों के साथ गतिरोध वाले क्षेत्रों में तैनात हैं। बता दें कि दक्षिण पैंगोंग शो झील इलाके में चीन की नापाक हरकत को भारत के मुस्तैद जवानों ने असफल करते हुए उस इलाके की ऊंचाई वाले क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत कर ली है।