देख तमाशाः मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में हाथियों का आतंक, वन विभाग खामोश

0

देहरादूनः राजधानी से सटे बालावाला क्षेत्र में हाथियों ने खूब उत्पात मचा रखा है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हाथियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बालावाला गांव इलाके में शाम होते हुए हाथी दस्तक दे देते हैं। हाथियों का झुंड आबादी वाले इलाकों में घुस कर खूब नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों को जो भी नजर आता है उसे कुचल कर तोड़ देते हैं। जिससे उन्हें खासा नुकसान पहुंच रहा है।

आपको बता दें कि बालावाला क्षेत्र डोईवाला विधानसभा का हिस्सा है। डोईवाला वीवीआईपी विधानसभा सीट है, यहां से मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत निर्वाचित हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने हाथियों के आतंक की गुहार स्थानीय प्रशासन व वन विभाग से लगाई, लेकिन किसी ने उनकी समस्या पर गौर नहीं किया। नाराज लोगों का कहना है कि बालावाला क्षेत्र राजधानी से सटा हुआ और खुद मुख्यमंत्री इस इलाके के जनप्रतिनिधि भी हैं। इसके बावजूद भी क्षेत्र की जन समस्याओं और ग्रामीणों की गुहार को कोई सुनने वाला नहीं है।

बालावाला के लोगों का कहना है कि जंगली हाथी लगातार आतंक मचा रहे हैं, फसले बर्बाद कर रहे है और लोगों के घरों की बाउंड्री वाल तोड़ रहे हैं। कई लोगों को भारी नुकसान हुआ है, शिकायतें की हैं, हाथी के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं हैं। न मुख्यमंत्री सुनते हैं और न ही वन विभाग। स्थानीय प्रशासन को इससे कोई सरोकार ही नहीं है। ऐसे में ग्रामीण दहशत के साये में रात गुजारने को मजबूर हैं।

Previous articleसीमा विवादः लेह दौरे पर आर्मी चीफ, तैयारियों का जायजा लेंगे नरवणे
Next articleसियासी बयारः उत्तराखंड में हम और तुम की राजनीति के बीच ‘आप’ की दस्तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here