ऋषिकेशः एक शिक्षक का सबसे बड़ा सम्मान उसके छात्रों की कामयाबी होती है। जब छात्र कामयाब होते हैं तो एक शिक्षक के लिए यह सुकून देने वाला क्षण होता है। जोकि उसकी अथक मेहनत का प्रतिफल होता है। निःसंदेह शिक्षक अपने कर्तव्य पथ पर निरंतर चलायमान रहते है। इस दौरान वह अनगिनत सम्मानों और पुरस्कारों से विभूषित होते रहते है। आज शिक्षक दिवस के मौके पर ऐसे ही एक शिक्षक, पथदर्शक और वैज्ञानिक प्रो. गुलशन कुमार ढ़ींगरा को उनके शिक्षण एवं शोध के क्षेत्र में किये गये अथक प्रयासों के लिए डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मनित किया गया।
ढ़ींगरा को शिक्षक सम्मान
प्रो. गुलशन कुमार ढ़ींगरा ऋषिकेश स्थित पंडित ललित मोहन शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश (श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर) के वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर व मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक हैं। प्रो0 ढींगरा को सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचर्स एक्सीलेंस अवार्ड 2020 के लिये चुना गया। आपको बता दें कि हर साल राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर यह सम्मान देश भर के उत्कृष्ट शैक्षिक प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को दिया जाता है। यह सम्मान शिक्षक कल्याण फाउंडेशन, ALTTC (बीएसएनएल) द्वारा आयोजित किया जाता है, जिसमे समिति द्वारा सभी मानक पूरा करने वाले शिक्षकों का इस सम्मान हेतु चयन किया जाता है।
सफलता का सफर
महाविद्यालय एवं इसे इतर प्रोफेसर ढींगरा द्वारा किये गए न सिर्फ शैक्षिक बल्कि उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। प्रो. ढींगरा ने वर्ष 1994 में जवारलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त किया एवं 1994 में ही नेट (जेआरएफ) व 1997 में 96 परसेंटाइल के साथ पूरे भारत मे 44वी रैंक से गेट की परीक्षा क्वालीफाई की थी। उन्होंने वर्ष 2001 में पीएचडी पूरी की। प्रो ढींगरा के पास 25 साल लंबा टीचिंग व रिसर्च का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने अपने सानिध्य में 06 छात्रों को पीएचडी व 01 छात्रा को पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप करवाई है। इसके साथ-साथ डा. ढ़ींगरा के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइंस जर्नल्र्स में लगभग 40 शोध पत्र प्रकाशित हुए। उन्होंने 02 महत्पवूर्ण पुस्तकें प्रकाशित की। इसके अवाला यूजीसी की कई परियोजनाओं को समन्वयित करने का अनुभव उन्हें प्राप्त है।
प्रो ढींगरा 2007 से 2014 तक यूकॉस्ट में जिला उत्तरकाशी समन्वयक रहे। इस दौरान उन्होंने विज्ञान का लोकव्यापीकरण, स्वरोजगार को बढावा, औषधीय जड़ी बूटियों पर अनुसंधान, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। प्रो. ढ़ींगरा को सर्वाेच्च शिक्षक सम्मान से नवाजे जाने पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुधा भारद्वाज, व अन्य प्राध्यापकों ने खुशी जताई।
शख्सियत का सम्मान
प्रो. ढींगरा इससे पूर्व कई सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं। वर्ष 2010 में तत्कालीन केंद्रीय कैबिनेट मंत्री श्री हरीश रावत द्वारा टैलेंट अवार्ड, 2010 में एमएलए गंगोत्री श्री गोपाल रावत द्वारा बेस्ट टीचर अवॉर्ड, जगदम्बा कॉलेज ऑफ इंजिनीरिंग द्वारा बीआईटीएस पलानी के दुबई में 2015 में एमिनेंट रिसर्चर अवार्ड व 2016 में लायंस क्लब ऋषिकेश द्वारा उत्कर्ष शिक्षक सम्मान द्वारा नवाजा गया।