कोरोना बुलेटिनः उत्तराखंड में आज 1115 नए मामले, 30 हजार पार हुई संक्रमितों की संख्या

0

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार को प्रदेश में 1115 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सूबे में इस संख्या के साथ अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 30336 हो चुकी है। जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 9781 है। वहीं 20031 कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज 7661 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1115 लोग पॉजिटिव पाए गए। आज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ हए मरीजों को भी घर भेजा गया है जिनकी सख्या 603 हैं। वहीं विभाग ने आज 8006 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजें हैं।

  • कहां कितने पाये गये संक्रमित
  • देहरादून में 290 मरीज।
  • हरिद्वार में 269 संक्रमित
  • ऊधमसिंह नगर में 180 मरीज संक्रमित
  • नैनीताल में 110 मरीज संक्रमित
  • पिथौरागढ़ में 68 लोग पॉजिटिव
  • उत्तरकाशी में 51 लोग कोरोना संक्रमित
  • टिहरी गढ़वाल में 46 लोग संक्रमित
  • पौड़ी गढ़वाल में 31 संक्रमित
  • रुद्रप्रयाग में 25 लोग पॉजिटिव
  • चमोली में 14 लोग संक्रमित
  • बागेश्वर में 13 मरीज मिले।
  • चंपावत में 10 मरीज मिले।
  • अल्मोड़ा में 8 लोग संक्रमित पाये गये।
Previous articleअनोखा अनुष्ठानः ‘आचार्य देवो भवः’ में बारह लाख बने साक्षी, डॉ. निशंक ने किया संबोधित
Next articleब्रेकिंग न्यूजः टिहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल को मिली प्रधानमंत्री कार्यालय में जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here