देहरादूनः कोविड-19 को लेकर भारत सरकार की अनलाॅक-04 की गाइड लाइन में 21 सितम्बर से स्कूलों में शिक्षकों की 50 फीसदी उपस्थिति का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा इस गाइड लाइन में छात्र परामर्श हेतु स्कूल जाने की भी छूट दी गई थी। लेकिन उत्तराखंड सरकार द्वारा इस संदर्भ में कोई शासनादेश या गाइडलाइन जारी नहीं की गई थी लिहाजा असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।
इस बीच प्रदेश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते मामालों को देखते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज साफ कर दिया है कि 21 सितम्बर से प्रदेश में स्कूल नहीं खोले जायेंगे। शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि सूबे में केंद्र सरकार की गाइडलाइन में स्कूलों के संदर्भ में जो शर्तें थी वह प्रदेश में लागू नहीं होंगी। यानी सूबे के स्कूलों में 50 फीसदी शिक्षकों की उपस्थिति व छात्रों द्वारा परामर्श हेतु स्कूल नहीं खोले जायेंगे। प्रदेश में कोरोना महामारी के सामान्य होने के बाद ही अब स्कूल खुल सकेंगे।