देहरादून: उत्तराखंड कैबिनेट ने आज के महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। बैठक में 30 फैसलों पर मुहर लगी। जबकि एक प्रस्ताव को वापस लिया गया। कैबिनेट द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार से है।
विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अब खुद भरेंगे इनकम टैक्स।
MSME में भारत सरकार ने किए बदलाव, राज्य सरकार ने केंद्र के बदलाव किए लागू।
-मसूरी में राज्य अतिथि ग्रह के लिए राधा भवन की भूमि अधिग्रहण करने का था फ़ैसला, कैबिनेट ने किया अधिग्रहण करने से मना.
-केदारनाथ पैदल मार्ग में भूमि अधिग्रहण के बदले ज़मीन का भूमि अधिकार देने को मंज़ूरी।
-पेयजल निगम के सलाहकार के एमडी पद के लिए बनी नियमावली।
-संस्कृति निदेशालय महानिदेशक के पद को किया गया सृजित।
लोक निर्माण विभाग में संविदा कनिष्ठ अभियंता का बढ़ाया गया वेतन,15 हजार से किया गया 24 हजार।
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर जुर्माने का प्रावधान के लिए लाया जाएगा विधेयक।
सिंचाई विभाग के नहर निर्माण व अन्य कार्यों को चार भागों में कराये जाने की अनुमति।
चिकित्सा शिक्षा नियमावली को मंजूरी।
06 अध्यादेशको विधेयक के तौर पर लाएगी सरकार।
घुड़सवार सेवा नियमावली को मंजूरी।