कोरोना का कहर: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के माली की मौत

0

देहरादूनः कोरोना संक्रमण की चपेट में आये उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की नर्सरी में तैनात एक माली की मौत हो गई। यह माली कोरोना से संक्रमित था लेकिन कुछ ही दिन पहले यह ठीक होने पर काम पर लौटा था। लेकिन सोमवार सुबह वह नर्सरी में अपने बिस्तर पर मृत पाया गया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री अमृता रावत इन दिनों एम्स ऋषिकेश में कोरोना का इलाज करा रहे थे। आज उन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उनके परिवार के सदस्यों के अलावा उनके साथ काम करने वाले कई कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिनका अभी इलाज चल रहा है। सतपाल महाराज की नेहरू ग्राम की पुष्प वाटिका नर्सरी में काम करने वाले बुजुर्ग रत्न बहादुर (76) को भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 31 मई को  दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य होने के बाद उन्हें 10 जून को डिस्चार्ज कर दिया गया था।

बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला
बताया जा रहा है कि रत्न बहादुर सोमवार रात खाना खाकर सोया था। सुबह वह अपने बिस्तर पर मृत अवस्था में मिला। सूचना पर सीओ नेहरू कालोनी पल्लवी त्यागी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचीं। साथी कर्मचारी ने ही उसके कोरोना संक्रमित होने की कहानी बताई। सीओ ने इस मामले में सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी। 

शाम तक नर्सरी में पड़ा रहा शव
मंत्री के नर्सरी के कर्मचारी का शव शाम तक नर्सरी में पड़ा रहा। पुलिस के बार बार कहने के बावजूद एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि इस मामले में स्वास्थ्य विभाग को फैसला लेना है कि किस तरह की कार्रवाई होनी है।

Previous articleसीमा विवादः लद्दाख में हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद, चीन के 43 हताहत
Next articleराहतः उत्तराखंड में प्री-मानसून की दस्तक, कल से भारी बारिश के आसार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here