देहरादूनः उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश के कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा के लिए गुरूग्राम स्थिति मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। राज्य सरकार ने इंदिरा हृदयेश के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरूग्राम भेजा है। सरकार ने उनके लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था कराई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रात ही इसके लिए यूकाडा के निदेशक को निर्देश दे दिए थे।
आपको बता दें कि कोरोना का इलाज कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष डाॅ. इंदिरा हृदयेश को हल्द्वानी से दून स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया था। लेकिन अस्पताल प्रबंधन उन्हें कमरा नहीं दे पाया था। लिहाजा नाराज नेता प्रतिपक्ष ने अस्पताल से वापस आना ही बेहत्तर समझा। इस घटना से सरकार की जमकर किरकिरी हुई।
इंदिरा हृदयेश की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद उन्होंने मैक्स अस्पताल में उपचार कराना तय किया। उन्होंने बताया कि शहरी विकास मंत्री ने मैक्स में बात की और सीएम ने हेलीकॉप्टर भेजा था। लेकिन मैक्स में पहुंचने पर कहा गया कि उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा सकता है। इंदिरा के मुताबिक, आसीयू की उन्हें जरूरत ही नहीं थी। साढ़े चार घंटे के इंतजार के बाद भी उन्हें कमरा नहीं मिल पाया। ऐसे में उन्होंने तय किया कि वे दिल्ली में इलाज कराएंगी। इसके लिए बात हो गई है। वहीं सरकार ने हेलिकाॅप्टर की व्यवस्था कर उन्हें मेदांता में शिफ्ट कर दिया है।