बड़ी ख़बरः स्वास्थ्य विभाग में 1351 पदों पर होगी नियुक्ति, चयन आयोग ने शुरू की तैयारी

0

देहरादूनः सूबे में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था में राज्य सरकार जान फूंकने जा रही है। इसके लिए विभाग ने कमर कस दी है। स्वास्थ्य महकमा स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियों पर तेजी से काम कर रहा है। जिससे राज्य में अस्पतालों में चिकित्सकों और अन्य स्टाॅफ की कमी दूर हो जायेगी। चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने चिकित्सा सेवा चयन आयोग को डाॅक्टरों और अन्य स्टाॅफ की भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस पर आयोग ने तेजी से काम शुरू कर लिया है। चिकित्सा चयन आयोग जल्द विभिन्न पदों की परीक्षा आयोजित कर परीक्षा परिणाम दिसंबर से मई 2021 तक जारी कर देगा।

स्वास्थ्य विभाग में रिक्त हैं कई पद
प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों से लेकर सरकारी चिकित्सालयों में इस समय प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व तकनीशियनों के पद रिक्त चल रहे हैं। इसके चलते विशेष रूप से पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं पटरी पर नहीं आ पा रही हैं। इसमें सबसे अधिक कमी तकनीशियनों की है। पर्वतीय जिलों में सरकार ने चिकित्सा सुविधा को मजबूत करने के लिए उपकरण तो पहुंचाए, लेकिन इनके संचालन के लिए कुशल तकनीशियन ही नहीं हैं। इससे विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे थे। इसे देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार इन पदों को भरने की कवायद कर रहा है। हाल ही में शासन ने तकनीशियनों के पद की सेवा नियमावली बनाने के बाद इन्हें भरने का रास्ता साफ किया है। इन पदों को भरने का जिम्मा चिकित्सा चयन आयोग को सौंपा गया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में चिकित्सा सेवा चयन आयोग ने बताया कि इन पदों को जल्द भर दिया जाएगा।

तकनीशियनों के कुछ पद सेवा नियमावली न बनने के कारण विज्ञापित नहीं किए जा सके हैं। इनकी नियमावली बनाने की कवायद चल रही है। अगले वर्ष तक चिकत्सक और तकनीशियनों की कमी काफी हद तक दूर हो जाएगी। -अमित नेगी, स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड

  • इन पदों पर होगी भर्ती
  • चिकित्सा शिक्षा- प्रोफेसर – 46
  • चिकित्सा शिक्षा – एसोसिएट प्रोफेसर – 61
  • चिकित्सा शिक्षा – असिस्टेंट प्रोफेसर – 02
  • चिकित्सा शिक्षा – असिस्टेंट प्रोफेसर नर्सिंग – 13
  • चिकित्सा शिक्षा – एसोसिएट प्रोफेसर नर्सिंग – 02
  • चिकित्सा शिक्षा – कॉलेजों में तकनीशियन – 272
  • चिकित्सा शिक्षा – ट्यूटर – 40
  • चिकित्सा शिक्षा – रेडयोग्राफिक्स – 34
  • चिकित्सा स्वास्थ्य – चिकित्सा अधिकारी – 763
  • चिकित्सा स्वास्थ्य – एक्स रे तकनीशियन – 82
  • चिकित्सा स्वास्थ्य – ईसीजी तकनीशियन – 05
  • राज्य कर्मचारी बीमा योजना – चिकित्साधिकारी – 31
Previous articleहादसाः पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान बिगड़ा संतुलन, हादसे का शिकार हुआ पैराग्लाइडर
Next articleमांगः अतिथि शिक्षकों को मिले नियुक्ति, खाली पदों के सापेक्ष दी जाय तैनाती

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here