देहरादूनः स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रही है। जबकि अतिथि शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं नियुक्ति को लेकर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक कर मंत्राणा की। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने तय किया कि अगर सरकार नियुक्ति को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं लेती है तो वह प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू कर देंगे।
ऑनलाइन बैठक में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते कर भविष्य के लिए योजना तैयार की। जिसमें अतिथि शिक्षकों के वेतन में वृद्धि करने, विद्यालय आवंटन से छूटे हुए अतिथि शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करने, भविष्य के लिए शिक्षा विभाग और सरकार से एक सुरक्षित योजना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोविद सिंह दानू ने कहा कि योग्य एवं अनुभव होने के बावजूद भी सरकार अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति नहीं दे रही है। जबकि स्कूलों में हजारों शिक्षक पद खाली पड़े हुए हैं। दानू ने बताया कि अतिथि शिक्षकों ने सर्व सहमति से विभाग द्वारा कम से कम समय में सभी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाई न होने की स्थिति में प्रदेशव्यापी आंदोलन का निर्णय लिया है।
उधर, शिक्षा निदेशक आरके कुमार ने कहा कि विद्यालय आवंटन से वंचित अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। लेकिन इनकी नियुक्ति से पहले नियमित प्रवक्ताओं की पदस्थापना होनी है। प्रवक्ताओं की काउंसिलिग एवं पदस्थापना होने के बाद जल्द अतिथि शिक्षकों को भी नियुक्ति मिल जाएगी। बैठक का संचालन जितेंद्र बिष्ट ने किया। बैठक में संघ के पूर्व प्रांतीय महामंत्री कविन्द्र कैत्यूरा, प्रवक्ता राकेश लाल, जिलाध्यक्ष पौड़ी हरीश थपलियाल, नैनीताल जिलाध्यक्ष दिनेश, अभिनव डिमरी, योगेश जोशी, शिखा रावत, मिनाक्षी, प्रकाश सोलियाल समेत अन्य लोग शामिल रहे।