कोरोना अपडेटः दो हफ्ते बाद कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 1419 मिले संक्रमित

0

देहरादूनः एक ओर सरकार चरणबद्ध अनलाॅक की प्रक्रिया में जुटी है। वहीं दूसरी ओर राज्य में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ने लगा है। हालाकि दो सप्ताह तक प्रदेश में कोरोना के केस कम मिले लेकिन रविवार स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में 1419 संक्रमित मिले हैं। वहीं, 44 दिन के बाद कोरोना से सबसे कम चार मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 हजार के पार पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 5944 सैंपल निगेटिव मिले। वहीं, देहरादून जिले में 472, टिहरी में 196, ऊधमसिंह नगर में 175, हरिद्वार में 164, उत्तरकाशी में 102, नैनीताल में 89, पौड़ी में 58, चमोली में 48, रुद्रप्रयाग में 30, चंपावत में 30, पिथौरागढ़ में 29, बागेश्वर जिले में 26 कोरोना मरीज मिले हैं। 

वहीं, एम्स ऋषिकेश में एक और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन संक्रमितों ने दम तोड़ा है। अब कुल 652 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, 392 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 41487 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

कम हुई सैंपलों की जांच
प्रदेश में कोरोना काल के 29वें सप्ताह में सैंपलों की जांच में कमी आई है। बीते सप्ताह की तुलना में 11 हजार सैंपलों की जांच कम हुई है। वहीं, संक्रमितों और सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटी है। जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 80 से ज्यादा रही है। 

कोरोना महामारी को प्रदेश में 203 दिन (29 सप्ताह) पूरे हो गए हैं। 27 सितंबर से तीन अक्तूबर के बीच प्रदेश में कुल 62889 सैंपलों की जांच हुई है। जो पिछले सप्ताह की तुलना में 11 हजार हजार कम है। जांच में कमी आने से संक्रमित मामले भी कम हुए हैं। 28वें सप्ताह में 6196 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं 29 वें सप्ताह में कुल 3781 संक्रमित मिले हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या भी 10856 से घट कर 8076 पर आ गई है। 

Previous articleUPSC EXAM: आयोग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल, हिन्दी में बड़ी चूक पर गुस्साए छात्र
Next articleखुशखबरीः डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग सफल, जल्द शुरू होगा आवागमन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here