Nobel Prize 2020: मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कार की घोषणा, जानें किसे मिला यह पुरस्‍कार

0

गांव टुडे डेस्क: स्‍वीडन के स्‍टॉक होम शहर में मेडिसिन के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है। इस साल का नोबल पुरस्‍कार हार्वे अल्‍टर (Harvey Alter), माइकल होउगटन (Michael Houghton) और चार्ल्‍स राइस ( Charles Rice) को दिया गया है। इन वैज्ञानिकों को हेपटाइटिस सी वायरस की खोज के लिए दिया गया है। इन वैज्ञानिकों को करीब 11 लाख 20 हजार डॉलर का इनाम दिया गया है।

यह धनराशि तीनों को समान रूप से वितरित की जाएगी। इन पुरस्‍कारों की घोषणा हर साल की तरह से इस बार भी स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम शहर में की गई। इसी हफ्ते अन्‍य नोबल पुरस्‍कारों की घोषणा की जाएगी। माइकल होउगटन यूनिवर्सिटी ऑफ अल्‍बार्टा और चार्ल्‍स राइस रॉकफेलर यूवर्सिटी के हैं।

नोबल पुरस्‍कार देने वाली संस्‍था के मुताबिक इसी हफ्ते फ‍िजिक्‍स, केमिस्‍टी, साहित्‍य और शांति के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कारों की घोषणा की जाएगी। वहीं अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्‍कारों की घोषणा अगले सोमवार को की जाएगी। बता दें कि इस बार शांति के नोबल पुरस्‍कारों की दौड़ में अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप भी हैं। उन्‍हें इजरायल और यूएई के बीच शांति डील कराने के लिए नामित किया गया है।

Previous articleखुशखबरीः डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिंग सफल, जल्द शुरू होगा आवागमन
Next articleआक्रोशः प्रदेश प्रधान संगठन का हल्ला बोल, सीएम आवास कूच के दौरान धरने पर बैठे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here