हरिद्वार कुंभः कोरोना के बीच भव्य होगा कुंभ मेला; सरकार ने कसी कमर, संतों का मिलेगा साथ

0

देहरादूनः करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का केंद्र हरिद्वार में भव्य कुंभ मेला आयोजित होगा। इसके लिए प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने कमर कस दी है। कोरोना संक्रमण के दौर में कुंभ के सफल आयोजन को लेकर सूबे के सीएम आश्वस्त हैं। सचिवालय में आयोजित कुंभ मेले की समीक्षा बैठक में आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होने अधिकारियों से कहा कि हरिद्वार व ऋषिकेश में कूड़ा निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

भव्य होगा कुंभः त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि कुम्भ का आयोजन दिव्य और भव्य होगा। मेला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण समय पर पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बरकरार रखते हुए कोविड के दृष्टिगत सुरक्षित आयोजन किया जाना है। इस संबंध में अखाड़ों के संत महात्माओं का मार्गदर्शन और सहयोग लिया जाएगा। कुम्भ के सभी स्थायी प्रकृति के काम दिसम्बर माह तक पूरे कर लिये जाएं। अस्थायी कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

कुंभ कार्यों की हर सप्ताह होगी समीक्षा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समीक्षा बैठक कुंभ के कार्यों की मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर सप्ताह समीक्षा करने के निर्देश दिये। कोविड संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को योजना बना कर चरणबद्ध काम करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने विभाग को सभी धर्मशालाओं, आश्रमों व होटलों को कोविड से बचाव और सुरक्षा संबंधी मार्गदर्शिका उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही उन्हें यथासम्भव प्रशिक्षित करने को भी कहा।

समय पर हो कामः त्रिवेंद्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुंभ मेले के आयोजन में अब समय कम रह गया है। लिहाजा सभी काम समय पर पूरे किये जाय। इसके लिए दो शिफ्ट में भी काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई पूरी की जाए। हरिद्वार में सड़कों को जल्द से जल्द दुरूस्त किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरी काम कराए जाएं।

सीएम को सौंपी प्रगति रिपोर्ट
बैठक में मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुम्भ मेले के विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 35 करोड़ की धनराशि से हरिद्वार में कूड़ा निस्तारण किया जायेगा। हरिद्वार में 1000 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। जिसमें लगभग 493 चिकित्सकों की व्यवस्था की जा रही है। एम्बुलेंस की भी आवश्यकतानुसार व्यवस्था की जा रही है। जिसमें बाईक और बोट एम्बुलेंस शामिल होगी। पूरे कुम्भ मेला क्षेत्र को 23 सेक्टर में विभाजित किया गया है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अतिरिक्त टीमें रिजर्व में रहेंगी।

बैठक में शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री आरके सुधांशु, श्री नितेश झा, श्री शैलेश बगोली, श्रीमती सौजन्या, श्री पंकज पाण्डेय, गढ़वाल मंडल आयुक्त श्री रविनाथ रमन, आई जी श्री अभिनव कुमार, संजय गुन्ज्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Previous articleवन महकमाः जयराज के उत्तराधिकारी की खोज शुरू, दौड़ में ये नाम
Next articleकोरोना अपडेटः राज्य में कोरोना के 338 नए मामले, कुल संख्या 52 हजार पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here