कोरोना अपडेटः राज्य में कोरोना के 338 नए मामले, कुल संख्या 52 हजार पार

0

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार में कभी तेजी तो कभी कमी आ रही है। मंगलवार प्रदेश के लिए थोड़ा राहत भरा रहा। पिछले 24 घंटे में 338 नए कोरोना संक्रमित पाये गये। जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52,329 हो गई। वहीं 42,968 ने कोरोना को मात दी और स्वस्थ हुए। जबकि 8,414 केस अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 677 हो गया है।

मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 123 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 55, ऊधमसिंह नगर में 39, उत्तरकाशी में 32, नैनीताल में 20, पिथौरागढ़ में 20, बागेश्वर में 19, चमोली में नौ, पौड़ी में सात, रुद्रप्रयाग में आठ, टिहरी व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

Previous articleहरिद्वार कुंभः कोरोना के बीच भव्य होगा कुंभ मेला; सरकार ने कसी कमर, संतों का मिलेगा साथ
Next articleफैसलाः APS की मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे याचिकाकर्ता, हाई कोर्ट ने दिये आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here