सीमा विवादः चीन के खिलाफ भारत के समर्थन में ताइवान, हॉन्ग कॉन्ग, कहा श्रीराम ताने ड्रैगन पर धनुष

0

भारत-चीन के बीच लद्दाख में हुए संघर्ष के बाद ड्रैगन के विरोध और भारत के समर्थन में दुनियाभर से लोग सामने आ रहे हैं। चीनी कब्जे वाले हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान में भी बड़ी संख्या में लोगों ने भारत का समर्थन कर एकता का इजहार किया है। सोशल मीडिया के जरिये दुनिया भर के लोगों ने भारत के साथ एकता की बात कही। वहीं ताइवान न्यूज ने वहां की सोशल मीडिया lihkg पर शेयर हो रही तस्वीर को फोटो आफ द डे बताया और ट्वीट किया। इस फोटो में भगवान श्रीराम ड्रैगन को तीन से मार रहे हैं।

नई दिल्ली: लद्दाख में चीन के बीच हुए संघर्ष के बाद भारत के पक्ष में दुनिया भर से आवाजें उठ रही हैं। यहां तक कि, चीन के नक्शे में दिखने वाले ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग के लोगों ने भी भारत का समर्थन किया है। सोशल मीडिया साइट्स ट्वीटर और lihkg पर बड़ी संख्या में हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लोगों ने भारत के प्रति अपने समर्थन का इजहार किया है।

बता दें कि ये लोग चीन की अमानवीय कार्रवाई और धमकियों से बहुत परेशान हैं। चीन ने हॉन्ग कॉन्ग पर जहां नया सुरक्षा कानून जबरदस्ती थोपने की कोशिश की है, वहीं ताइवान को वह अपने में मिलाने के लिए सैन्य कार्रवाई की धमकियां देता रहता है।ताइवान न्यूज ने वहां की सोशल मीडिया lihkg पर शेयर हो रही एक तस्वीर को फोटो ऑफ द डे बताते हुए ट्वीट किया। जिसमें भगवान श्रीराम ड्रैगन को बाणों से मार रहे हैं।

  • हाइलाइट्स
  • चीन के साथ हुए संघर्ष के बाद हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान के लोगों ने किया भारत का समर्थन
  • सोशल मीडिया में लोगों ने भारत के साथ एकता की बात की, कहा, हम आपके साथ
  • ताइवान और हॉन्ग कॉन्ग पर चीन जबदस्ती करता है अपना दावा, विरोध में हैं स्थानीय लोग

ट्विटर पर HoSaiLei नाम के हॉन्ग कॉन्ग के रहने वाले एक नागरिक ने लिखा कि मैं हांगकांग के एक नागरिक के रूप में भारत के लोगों का समर्थन करता हूँ, और मुझे विश्वास है कि मेरे साथी भी आपकी तरफ से होंगे। कृपया मेरे खराब फ़ोटोशॉप कौशल को माफ कर दें।

Previous articleसीमा विवादः सवाल बाॅर्डर का नहीं, चीन को अखर रही अमेरिका-भारत की जुगलबंदी
Next article‘अ’शांतिकुंजः छत्तीसगढ़ के स्वयं सेवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी एक लाइन ने चौंकाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here