कोरोना अपडेटः कोरोना के 630 नए केस, प्रदेश में धीमी हुई संक्रमण की रफ्तार

0

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 630 नए मरीज पाये गये। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है। अभी तक राज्य में कुल 52959 मरीज महामरी की चपेट में आये। जबकि 43631 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। सूबे में कोरोना जांच पहले के मुकाबले बढ़ी है। राहत की बात यह है कि संक्रमण में कमी आ रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अल्मोडा में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। रूद्रप्रयाग में 07, चम्पावत में 09, बागेश्वर में 19, टिहरी में 25, पिथौरागढ़ में 27, चमोली में 28, उत्तरकाशी में 32, पौड़ी में 43, नैनीताल में 61, हरिद्वार में 73, ऊधमसिंह नगर में 82 और देहरादून में सर्वाधिक 224 मामले पाये गये। वहीं बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से 663 कोरोना संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर लोटे हैं। जबकि अब तक कुल 677 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Previous articleजेईई परीक्षाः मेधावी छात्रों को निशंक ने किया फोन, छात्र बोले यह कभी न भूलने वाला पल
Next articleमदद: अंबानी के दान से मिलेगी देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों को तनख्वाह, बोर्ड ने जताया आभार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here