मदद: अंबानी के दान से मिलेगी देवस्थानम् बोर्ड के कर्मचारियों को तनख्वाह, बोर्ड ने जताया आभार

0

चमोलीः देवस्थानम् बोर्ड को अब अपने कर्मचारियों को वेतन देने में अड़चन नहीं आयेगी। कर्मचारियों के वेतन संबंधी समस्या को रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अंबानी ने दूर कर दी है। अनंत पूर्व में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य रहे हैं। वह नव सृजित देवस्थानम बोर्ड की स्थिति से वाकिफ हैं। कोरोना सेे उपजी परिस्थितियों को समझते हुए उन्होंने देवस्थानम बोर्ड के संचालन में आ रही दिक्कतों केा दूर करने के लिए मदद के तौर पर पांच करोड़ की धनराशि दान की।

उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीडी सिंह के मुताबिक मुकेश अंबानी समेत अंबानी परिवार की बदरीनाथ और केदारनाथ समेत चारों धामों में अपार आस्था है। इससे पहले भी उनके परिवार ने करोड़ों रुपये का दान बदरीनाथ-केदारनाथ धाम को दिया। इस बार कोरोना महामारी से चार धाम यात्रा प्रभावित हुई जिससे देवस्थानम बोर्ड की आर्थिक स्थिति भी डगमगा गई। ऐसे में कर्मचारियों के वेतन के लिए अनंत अंबानी से अनुरोध किया था, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया और अंबानी परिवार ने पांच करोड़ रुपये कर्मचारियों के वेतन के लिए देवस्थानम बोर्ड को दान की।

Previous articleकोरोना अपडेटः कोरोना के 630 नए केस, प्रदेश में धीमी हुई संक्रमण की रफ्तार
Next articleवर्षगांठ: साठ की हुई एनसीईआरटी, बढ़ी जिम्मेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here