मुट्ठी में आसमांः वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज, पीएम मोदी ने दी बधाई

0

नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना आज अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है। इस खास मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर जश्न मनाया जा रहा है। वायु सेना अपनी ताकत का प्रदर्शन कर देशवासियों को भरोसा दिला रही है कि आसमान से भारतीय सरहदों की रक्षा करने में समक्ष है। इस मौके पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं ने एयरफोर्स डे की बधाई प्रेषित की है।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-

एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई, आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं, मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।

क्यों मनाते हैं एयरफोर्स डे
8 अक्टूबर 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को एयरफोर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल साल 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 आरएएफ-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था। इस दस्ते को 4 वेस्टलैंड वापिति आईआईए एयरक्राफ्ट जोकि सैन्य सहयोग विमान हैं मुहैया कराया गया था।

दुनिया का चैथा सबसे बड़ा एयरफोर्स
साल दर साल इंडियन एयरफोर्स की टेक्नॉलजी और क्षमता में लगातार सुधार किया गया। अब ये दुनिया की सबसे शक्तिशाली और बड़ी वायु सेनाओं में शुमार हैं। करीब 1,70,000 कर्मचारियों और 15 सौ एयरक्राफ्ट के साथ चैथी सबसे बड़ी वायुसेना है इंडियन एयरफोर्स। इससे पहले अमेरिका, चीन और रूस का नंबर आता है। वहीं अगर शक्तिशाली एयरफोर्सेज की बात करें तो ये दुनिया का सातवां सबसे शक्तिशाली एयरफोर्स माना जाता है।

Previous articleदुखदः मणिपुर-नगालैंड के पूर्व राज्यपाल ने लगाई फांसी, घर में झूलते हुए मिले अश्विनी कुमार
Next articleदीक्षांत समारोह: HNB मेडिकल विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचे सीएम, ऑनलाइन शामिल हुई राज्यपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here