देहरादूनः हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने आज अपना तीसरा दीक्षांत समारोह मनाया। कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यह प्रदेश का पहला ऑनलाइन दीक्षांत समारोह है। इसमें केवल टॉपर छात्रों को बुलाया गया है। बाकी छात्र समारोह का लाइव टेलीकास्ट देख रहे थे। सबसे बड़ी बात प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस समारोह में पहुंचे। जबकि विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह से जुड़ी।
दीक्षांत समारोह में एमडी-एमएस के 82, एमबीबीएस के 176, एमएससी नर्सिंग के 63, बीएससी नर्सिंग के 319, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के 97, एनपीसीसी के पांच और पैरामेडिकल के 180 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी गई। 19 छात्र-छात्राओं को चांसलर गोल्ड मेडल जबकि चार को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए डाॅ. एमसी पंत पुरस्कार दिया गया।
समारोह में एम्स दिल्ली के एमएस और नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन के वाइस प्रेसीडेंट डॉ. डीके शर्मा, एचएनबी मेडिकल विवि के पूर्व कुलपति डॉ. सौदान सिंह, एम्स जोधपुर के संस्थापक निदेशक प्रो. संजीव मिश्रा और पद्मश्री डॉ. सुनील प्रधान को मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।