घमासानः संतों की बैठक में भिड़े मदन कौशिक और सतपाल बह्मचारी

0

हरिद्वार: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर भेजे गये नोटिस पर हरिद्वार का संत समाज अशांत है। संतों के गुस्से को शांत करने के लिए कनखल स्थित हरे राम आश्रम में बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी शामिल हुए। बैठक के दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने सरकार के विकास कार्य गिने। लेकिन मामला तब बिगड़ा जब कौशिक ने अपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े किये। जिससे सतपाल ब्रह्मचारी भड़क गये और दोनों में जमकर बहस हुई।

दरअसल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रदूषण फैलाने को लेकर और अपने-अपने आश्रमों के साथ ही अखाड़ों में एसटीपी लगाने के लिए भेजे गए नोटिस से संत समाज में नाराजगी व्याप्त है। बैठक में जब मसला उठा तो कांग्रेस नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक आपस में भिड़ गए। मदन कौशिक द्वारा उठाये गये कांग्रेस सरकार के मुद्दों से सतपाल ब्रह्मचारी भड़क गए। इस मुद्दे पर दोनों के बीच बैठक में ही जमकर तीखी बहस शुरू हुई। बाद में बैठक में मौजूद वरिष्ठ संत कैलाशानंद ब्रह्मचारी समेत अन्य संतों ने किसी तरह दोनों को शांत कराया।

Previous articleएजुकेशन: प्राइमरी टीचरों की भर्ती से हटी रोक, 2 साल से कोर्ट में लटका था मामला
Next articleमुद्दाः वाह रे सरकार! ऊखीमठ में न SDM न तहसीलदार, कैसे होगा बेड़ा पार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here