कोरोना अपडेटः उत्तराखंड में 20 मरीजों की मौत, 294 नए संक्रमित मिले

0

देहरादूनः हाल के दिनों में प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही कम हुए हों लेकिन मौत के बढ़ते आंकडे परेशान कर रहे हैं। कोरोना काल में यह दूसरा मौका है जब एक दिन में सर्वाधिक 20 मरीजों की मौत हुई। हालांकि 24 घंटे के भीतर 294 लोग ही संक्रमित मिले। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 55641 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 782 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 10747 सैंपलों की जांच गई है। जिसमें 10453 सैंपल निगेटिव मिले हैं। जबकि कोरोना काल के 213 दिनों में दूसरी बार एक दिन में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 30 सितंबर को प्रदेश में 20 मरीजों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को देहरादून जिले में 72, ऊधमसिंह नगर में 38, उत्तरकाशी में 35, पौड़ी में 26, हरिद्वार में 22, टिहरी व चमोली में 21-21, नैनीताल में 17, पिथौरागढ़ में 14, अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 9, चंपावत में 4, रुद्रप्रयाग जिले में तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। उधर, एम्स ऋषिकेश में चार, दून मेडिकल कॉलेज में दो, मैक्स हॉस्पिटल में एक, सिनर्जी हॉस्पिटल में एक, कनिष्क सर्जिकल हॉस्पिटल में एक, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में चार, हिमालयन हॉस्पिटल में पांच और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में दो मरीजों ने दम तोड़ा है।

Previous articleगा‘ना’: बेरोजगारी पर चोट करता ‘नौकरी’ एलबम, यूट्यूब पर छाया
Next articleरिहाईः 14 माह बाद आजाद हुई महबूबा मुफ्ती, बेटी ने जताई खुशी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here