देहरादूनः हाल के दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है। सोमवार को 336 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि ठीक होने वालों की संख्या
में इजाफा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ जब प्रदेश की रिकवरी दर 88 प्रतिशत से अधिक पहुंची है। कुल संक्रमितों की संख्या 58360 हो गई है, जिसमें से 51486 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 11632 सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। 12 प्रतिशत सक्रिय मरीज ही अस्पतालों में भर्ती और होम आइसोलेशन में हैं।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार आज देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 84 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 82, चमोली में 62, नैनीताल में 25, ऊधमसिंह नगर में 19, उत्तरकाशी में 18, हरिद्वार में 16, पिथौरागढ़ में 10, रुद्र्रप्रयाग में आठ, बागेश्वर व चंपावत में चार-चार, टिहरी में तीन, अल्मोड़ा जिले में एक कोरोना संक्रमित मामला मिला है।