चमोलीः जोशीमठ विकासखंड के जुवाग्वाड़ गांव में अचानक भीषण आग लगी। देखते हुए देखते आग की चपेट में गांव के पांच घर आ गये। भारी मसक्कत के बाद जब ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब तक पांचों घर राख में तब्दील हो गये थे। आग बुझाने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया अन्यथा आग विकराल रूप लेकर पूरे गांव को अपने चपेट में ले सकती थी।
स्थानीय लोगों के अनुसार जुवाग्वाड गांव के नीचे दोपहर के समय अचानक आग दहकने लगी। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता आग तेजी से घरों तक पहुंच गई। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू किया। कुछ अन्य भवनों को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से चिंगारी सूखी घास पर गिरी और घरों में आग तेजी से फैल गई।
स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि आग लगने से जापी देवी, रुद्र सिंह राणा, मदन सिंह, चेता देवी, के पुराने लकड़ी के बने आवासीय भवन जलकर राख हो गए हैं। उनमें रखी सारी रसद भी जल गई है। उनके पास अब न तो पहनने को कपड़े हैं और न ही खाने के लिए कोई राशन। साथ ही सारी घास और लकड़ी भी जलकर नष्ट हो गई हैं। उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व टीम भेज दी गई है। आग के कारणों की जानकारी ली जा रही है। साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है।