जागरूकता: स्काउट गाइड्स के कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

0

उत्तरकाशी: स्काउट गाइड्स ने उत्तरकाशी में कोविड -19 संक्रमण के नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू किया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया। जागरूता कार्यक्रम के दौरान जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी और डीईओ बेसिक जितेन्द्र सक्सेना व जिला सचिव डा. एस.एस. मेहरा ने छात्र-छात्राओं को कोरोना सक्रमण से बचाव को लेकर कई जनकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए मास्क का इस्तेमान जरूरी है और दो व्यक्तियों के बीच दो गज का फैसला होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अगर किसी प्रकार कोई कोरोना से संक्रमित होता है तो उसे चिकित्सालय से संपर्क पर तुरंत डाॅक्टर से चिकित्सकीय परामर्श लेने चाहिए।

वहीं कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 जिला नोडल अधिकारी मंगल सिंह पंवार ने स्काउट गाइड के जनांदोलन के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश में नवम्बर माह से विद्यालय खुलने की अनुमति प्रदान कर दी है। ऐसे में विद्यालय खोले जाने से पहले जिले के सभी विकासखंडों में विद्यालयों और गांवों में कोरोना के प्रति जागरूता अभियान संचालित किया जायेगा। ताकि आम जनमानस को संक्रमण से बचाया जा सके।

वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जागरूता कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि वह अपने स्तर से इस जागरूकता अभियान की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से लोगों को जागरूक करना फायदेमंद है। इससे आम जनमानस के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी कोरोना के प्रति सतर्क और जागरूक हो सकेंगे।

इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार सेमल्टी, जिला सचिव सुरेंद्र सिंह मेहरा, जिला संगठन अयुक्त युद्धवीर सिंह राणा, विजय लक्ष्मी रावत ,राज्य प्रतिनिधि श्री किसन राणा, ब्लॉक सचिव भटवाड़ी अरविन्द पश्चमी, ब्लॉक सचिव मोरी इन्द्रमणी चमोली, स्काउट मास्टर एवं गाइड केप्टन राजेश जोशी, संजीव डोभाल, चंदन कुण्डरा , प्रदीप कोठारी, विजय प्रकाश अवस्थी, नीलम राणा , नीलम बधानी, यशोदा प्रसाद सेमल्टी, जीजीआईसी उतरकाशी प्रधानाचार्या सीमा दत्ता, जीआईसी उत्तरकाशी प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह राणा , ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हेमलता गौड भटवाड़ी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चिन्याली सौड़ के. एस. चैहान, पी जी कालेज उत्तरकाशी के रोवर प्रभारी डा टी आर प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

Previous articleहर्षिल वैली: घाटी में बढ़ रही सेब कारोबारियों की तादाद, काश्तकारों के खिले चेहरे
Next articleबिग ब्रेकिंग: हरक सिंह का दावा, बोले 2022 में नहीं लड़ेंगे चुनाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here