देहरादूनः भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार राज्यसभा के लिए अपना उम्मीदवार तय कर दिया है। पार्टी आलाकमान ने नरेश बंसल को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ साफ हो गया है कि राज बब्बर का कार्यकाल खत्म होने के बाद उत्तराखंड से तीसरे राज्यसभा सांसद के तौर पर नरेश बंसल संसद में उत्तराखंड की पैरावी करेंगे।
भाजपा द्वारा गैर पहाड़ी चेहरा राज्यसभा भेजे जाने पर पार्टी के कई नेताओं में नाराजगी है। वहीं कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए नेताओं में भी नाराजगी है। चूंकि ये नेता विजय बहुगुणा को राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर आश्वस्त थे। लेकिन विजय बहुगुणा को राज्यसभा न भेजे जाने पर प्रदेश में सियासी समीकरण गड़बड़ाने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता दबी जुबान में इस बात को स्वीकार रहे हैं कि राज्य सभा के लिए नरेश बंसल को नामित करना विधानसभा चुनाव के लिए सही नहीं है। कई नेताओं का कहना है कि भाजपा के पास कई पहाड़ी चेहरे थे। जिनमें मोहन सिंह गांववासी सबसे निर्विवादित चेहरे हैं। साथ ही बलराज पासी, मनोहर कांत ध्यानी जैसे वरिष्ठ लोगों को भी पार्टी ने उचित नहीं समझा।