देहरादून: सूबे में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने तमाम कोशिशें की। जिसका नतीजा रहा कि राज्य में कोरोना का प्रभाव समिति रहा। त्रिवेंद्र सरकार ने सूबे में मेडिकल व्यवस्थाओं के इस दौरान चाक-चैबंद किया। जगह-जगह कोरोना संक्रमण की जांच की गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक प्रदेश के 10 लाख से ज्यादा लोगों की अब तक जांच हो चुकी है। जो कि राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है। कोरोना जांच को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तुलनात्मक विवरण देखें तो देश भर में अब तक 10.77 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इस लिहाज से उत्तराखंड की इसमें एक फीसद के करीब हिस्सेदारी है। यह लगभग देश व प्रदेश की आबादी के अनुपात के बराबर ही है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की रेगुलर रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 349 नए मामले मिले हैं। प्रदेश में अब तक 61 हजार 915 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 56771 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। वर्तमान में 3634 एक्टिव केस हैं, जबकि 499 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। विभाग के अनुसार सरकारी व निजी लैब से 12323 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 11974 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जिलावार अगर आज के आंकड़ों पर गौर करे तो देहरादून में सबसे अधिक 78 लोग संक्रमित मिले हैं।नैनीताल में 51 व पौड़ी में 49 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 24, चमोली व अल्मोड़ा में 19-19, ऊधमसिंहनगर में 15, पिथौरागढ़ में 14, टिहरी में 13 व चंपावत में तीन व्यक्ति संक्रमित पाए गए।