कोरोना अपडेट : उत्तराखंड में 413 नए केस, कोरोना से 12 की मौत

0

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों मामले भले ही नियंत्रण में हो लेकर लगातार हो रही मौत चिंता पैदा कर रही है। पिछले चैबीस घंटों में राज्य में 12 लोगों की मौत हुई जबकि 413 नए मामले सामने आए हैं। सूब में कुल संक्रमितों की संख्या 62328 हो गई है। जिनमें से 56923 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को 152 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में 3883 मामले सक्रिय हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में पाये गये जिनकी संख्या 96 है। इसके अलावा 65 रुद्रप्रयाग, 52 पौड़ी गढ़वाल, 45 टिहरी गढ़वाल, 33 हरिद्वार, 32 नैनीताल, 29 चमोली, 20 उत्तरकाशी, 17 ऊधमसिंहनगर, 11 बागेश्वर, नौ अल्मोड़ा, तीन पिथौरागढ़ और एक चंपावत से मिले। राज्य में कोरोना से अब तक 1023 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 499 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

Previous articleCOVID-19 : कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू, केंद्र ने राज्यों को दिये निर्देश
Next articleसम्मान: 04 शिक्षकों को मिलेगा पहला ‘डाॅ. भक्त दर्शन पुरस्कार’, कल मुख्यमंत्री करेंगे सम्मानित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here