राजनीति: गाली देने वाले विधायक को बर्खास्त करे बीजेपी-आप

0

देहरादून: विवादों में रहने वाले खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन का एक ऑडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। जिसमें वो लक्सर के महाविद्यालय में धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं की मांग पूरी होने पर उसका श्रेय खुद लेते हुए एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य को गाली देकर धमका रहे हैं। आप प्रवक्ता रवींद्र आनंद और उमा सिसोदिया ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर, चैंपियन को आड़े हाथों लिया। आप नेताओं ने कहा कि विधायक चैंपियन कभी सुधरने वाले नहीं हैं। वह गालियां देने में और धमकाने में खुद की शान समझते हैं।

आमआदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप जड़ा कि उसने पार्टी में ऐसे आदमी की वापसी की जो उत्तराखंड को गाली देने का काम करता है। बीजेपी ने ऐसे आदमी को महज 13 महीने में पार्टी में शामिल कर दिया। भाजपा का यह कृत्य उत्तराखंड की जनता का अपमान है। आप नेताओं ने कहा कि चंद महीनों में चैम्पियन की हकीकत भी समाने आ गई है। सोशल मीडिया में आए इस ऑडियो ने साबित कर दिया कि चैंपियन सुधरने वाला नहीं है। गाली देना, लोगों को धमकाना चैंपियन की आदत है जिसे वो कभी नहीं छोड़ सकता है।

चैम्पियन की जनता के प्रति सम्मान और हनक का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अगर दो हफ्ते से महाविद्यालय में किसी मांग को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता बैठे थे और वो मांग उच्च शिक्षा मंत्री ने मान ली। जिसके बाद बौखलाहट में वो खुद उसका श्रेय लेने के लिए, धरने पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं को फोन करके गाली गालौच और धमकाने पर उतर आए। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि हम ऐसे विधायक जो उत्तराखंड को गाली देता है, उत्तराखंड के जनता को धमकाता है उसको किसी भी हालात में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

आपआप नेताओं ने भाजपा को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उत्तराखंड का अपमान करने वाले विधायक के प्रति भाजपा का प्रेम बताता है कि वह प्रदेश की जनता के प्रति कोई सरोकार नहीं रखती बल्कि उसे ऐसे नेताओं के प्रति वफादारी निभा रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को कहा कि वह चैंपियन के खिलाफ एक्शन ले वरना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

Previous articleराजकाज: प्रदेश में नगर निकायों की बढ़ेगी संख्या, श्रीनगर बनेगा नगर निगम
Next articleपंचायतीराज में जंगलराज : नौकरी से निकाले गये युवाओं ने किया सचिवालय कूच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here