कोरोना अपडेट: रविवार को थमी कोरोना की रफ्तार, सामने आये 243 नए मामले

0

देहरादून: कोरोना संक्रमितों की संख्या रविवार को कम पाई गई। राज्य में आज 243 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण के चलते दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि 155 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। इसके साथ प्रदेश में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 65279 हो गई है। हालांकि, इनमें से 59719 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में राज्य में 3972 केस एक्टिव हैं, जबकि 1065 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 523 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 10711 सैंपल निगेटिव पाए गए। वहीं, 243 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक आज देहरादून जिले में 97 कोरोना मरीज मिले। हरिद्वार में 54, पौड़ी में 21, नैनीताल में 14, उत्तरकाशी में 12, ऊधमसिंह नगर में 11, टिहरी में 11, रुद्रप्रयाग में 10, चंपावत में सात, चमोली में तीन, अल्मोड़ा में दो, बागेश्वर जिले में एक संक्रमित मिला है। पर्वतीय जिले चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले में संक्रमित मामले कम हुए हैं। 

Previous articleहील विद व्हील्स: सीएम आवास से जाॅर्ज एवरेस्ट तक साइकिल रैली, सीएम करेंगेे रवाना
Next articleडोबरा-चांठी पुल: 14 साल का वनवास खत्म, प्रतापनगर में जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here