देहरादून: 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर देहरादून स्थित शहीद स्मारक परिसर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विभिन्न आंदोलनकरी संगठनों के अलावा राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य आंदोलनकारियों से मिले, जहां आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री को मांगपत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आंदोलनकारियों के सपनों को पूरा करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि अलग राज्य बनने के बाद उत्तराखंड ने काफी प्रगति की है। सबसे बड़ी बात राज्य गठन के बाद यह हुई कि विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री से जनता सीधे संवाद कर सकती है। इसके साथ ही राज्य ने कई अन्य मायनों में भी काफी तरक्की की है।
शहीद स्मारक में सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजित किया गये। इस दौरान झुमैलो की प्रस्तुति ने सभी का मन मोहा। बच्चों ने मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाई। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि राज्य के विशेषकर पहाड़ी नौ जिलों में बेहतर व्यवस्था बनाने और शहीदों को न्याय दिलाने का मूल मकसद होना चाहिए।
इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगरान, उषा नेगी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, प्रदीप कुकरेती, बीड़ी रतूड़ी, शांति प्रसाद भट्ट, महिपाल सिंह नेगी, भूपेंद्र फरासी, शर्मा आदि रहे।