राहत: घबराएं नहीं, 25 नवम्बर तक जमा होंगे उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा फाॅर्म

0

देहरादून: सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों को फिर राहत दी है। 10वीं और 12वीं के संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा आवेदन 25 नवम्बर तक जमा कर सकेंगे। जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि एक दिसंबर रखी गई है।

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते बीती दो नवंबर से विद्यालयों में सिर्फ 10 वीं व 12वीं की बोर्ड कक्षाओं के संचालन को अनुमति दी गई है। सरकार ने इन परीक्षार्थियों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर आवेदन पत्रों को जमा करने की अवधि दूसरी दफा बढ़ाई है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने सोमवार को 2021 की बोर्ड परीक्षा के संबंध में आदेश जारी किए।

शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश के तहत अब विद्यालयों से खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर तय की गई है। जबकि खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र 10 दिसंबर तक जमा होंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय से बोर्ड कार्यालय में 15 दिसंबर तक जमा कराए जाएंगे।

Previous articleराज्य स्थापना दिवस: आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करने में जुटी है सरकार: मुख्यमंत्री
Next articleराज्य स्थापना दिवस: ‘आप’ का संकल्प, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here