देहरादून: पर्यटन नगरी मसूरी में अचानक 60 कोरोना पाॅजीटिव आने से शहर में हड़कंप मच गया। इसमें कई महिलाएं और पुरूष के साथ ही होटलों के स्टाफ शामिल है। इन सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारेंटीन कर दिया गया है। वहीं राज्य में आज कोरोना के 328 नए मरीज मिले जबकि पांच की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 66005 हो गई है जबकि 60429 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसर आज अल्मोड़ा में नौ, बागेश्वर में 11, चमोली में 07, चम्पावत में 12, देहरादून में 130, हरिद्वार में 29, नैनीताल में 23, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 25, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी में 19, यूएस नगर में 27 जबकि उत्तरकाशी जिले में 18 मरीजों की पहचान हुई है।
मंगलवार को सिनर्जी अस्पताल में एक, दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती दो, एम्स ऋषिकेश में एक, मिलिट्री अस्पताल पिथौरागढ़ में एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कोरेना संक्रमण के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1080 हो गई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 3955 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 5.83 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 91.55 प्रतिशत है। राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या महज दस रह गई है।