देहरादून: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण के ढांचागत विकास को लेकर अगले 10 वर्षों में 25 हजार करोड़ की योजनाओं की आधारशीला रखी। जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री गैरसैंण को लेकर इतने गंभीर थे तो चार साल बाद उन्हें गैरसैंण की याद क्यों आई। उन्होंने सरकार पर सवाल दागा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद कितने दिन वहां पर अधिकारी और सरकार बैठी।
आप प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को टारगेट करते हुए कहा कि उन्हें जनता के बीच गैरसैंण के विकास का रोड़मैप रखना चाहिए था लेकिन मुख्यमंत्री ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सीएम को बताना चाहिए था कि गैरसैंण को लेकर उनका असली विजन क्या है। कलेर ने कहा कि कहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत का यह चुनावी जुमला तो नहीं हैं।
आप अध्यक्ष ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक सरकार सिर्फ घोषणाओं की झड़ी लगा रही है और दूसरी ओर युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश के हालत यह है कि कर्मचारियों को वेतन को लेकर सड़कों आंदोलन पड़ रहा है। आप अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के पास पिछले चार सालों में कोई विजन नहीं था और अब भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई विजन नहीं है वह सरकार गैरसैंण के विकास के सपने दिखा रही है। उन्होंने कहा कि ये वहीं मुख्यमंत्री हैं जिन्हें हम अपने निर्णय को लेकर रोलबैक करते हुए देख चुके हैं।
आप अध्यक्ष ने कहा, विकास की राजनीति आम आदमी पार्टी करती है और जो विकास की बात करेगा उसका आप स्वागत करती है लेकिन अगर ये सब जनता को बरगलाने के लिए है तो उसका आम आदमी पार्टी विरोध करेगी।