कोरोना अपडेट: प्रदेश में 451 नए संक्रमित, 07 की मौत, तो मुख्यमंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक

0

देहरादून: बढ़ती सर्दी और त्योहारी मौसम के चलते उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है। कोरोना पर नियंत्रण रखने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों की बैठक भी बुलाई। हालांकि प्रदेश में आज 451 कोरोना संक्रमित मरीज जो कल की अपेक्षा कम हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 67239 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 115 मरीज सामने आए हैं। वहीं अल्मोड़ा में 41, बागेश्वर में 10, चमोली में 48, चंपावत में छह, हरिद्वार में 20, नैनीताल में 60, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 32, रुद्रप्रयाग में 47, टिहरी में नौ, ऊधमसिंह नगर में 13 और उत्तरकाशी में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। 

कोरोना से आज प्रदेश में सात मरीजों की मौत हुई है। जबकि 532 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या 61432 हो गई है। वहीं, अभी भी 4156 मरीजों का इलाज चल रहा है। 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में कोविड-19 को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सैंपल जांच बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहरों में 24 घंटे और पहाड़ों में 48 घंटे के भीतर कोविड जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। त्योहारी सीजन के चलते आने वाले 15 दिन और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। 

वहीं बैठक में सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि इस सप्ताह प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारियों को और प्रयासों की जरूरत है। ट्रू नेट टेस्टिंग और बढ़ाई जाए। कोविड केयर सेंटर में रहने, खाने एवं स्वास्थ्य की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी रखी जाए। पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से कोविड से बचाव  के लिए  पैदल मार्च, पोस्टर, वॉल पेंटिंग एवं अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

Previous articleब्रेकिंग न्यूज़: मनुज गोयल होंगे रूद्रप्रयाग के नए डीएम
Next articleसम्मान: रूद्रप्रयाग के लुठियाग गांव को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, उत्तराखंड का बढ़ाया मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here