देहरादून: एक ओर देश दिवाली का जश्न माना रहा है तो दूसरी ओर कोरोना घात लगाये बैठा है। केंद्र और राज्य सरकार ने कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन जारी की है। खासकर त्योहारी सीजन में कोरोना से सतर्क रहने के लिए लोगों से अपील की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं उत्तराखंड की अगर बात करें तो राज्य में शुक्रवार को 467 संक्रमित मिले। इसके साथ ही सूबे में संक्रमितों की संख्या 67706 हो गई है। जबकि कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 61732 है। वहीं 4307 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 151 मरीज सामने आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 16, बागेश्वर में तीन, चमोली में 37, चंपावत में तीन, हरिद्वार में 54, नैनीताल में 37, पौड़ी में 54, पिथौरागढ़ में 20, रुद्रप्रयाग में 32, टिहरी में 12, ऊधमसिंह नगर में 29 और उत्तरकाशी में 19 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, आज चार मरीजों की मौत हुई है। 300 मरीज आज ठीक होकर घर लौटे हैं।