ऋषिकेश: धर्मनगरी ऋषिकेश में नवनिर्मित जानकीसेतु को लेकर कांग्रेसियों में भारी उबाल है। जिससे नाराज कांग्रेसियों ने आज जानकीसेतु के पास प्रदर्शन कर राज्य सरकार और नरेंद्रनगर विधायक का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि जानकीसेतु का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बावजूद सरकार जानबूझ कर पुल को आवागमन के लिए नहीं खोल रही है।
मुनीकीरेती कैलाश गेट और वेद निकेतन के बीच गंगा नदी पर बना जानकीसेतु का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन सरकार ने पुल का उद्धघाटन अभी तक नहीं किया। जिससे मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम क्षेत्र के नागरिकों को रामझूला पुल पर ही आश्रित रहना पड़ रहा है। पुल को आवाजाही के लिए खोले जाने में की जा रही देरी से क्षेत्रीय जनता में भारी रोष व्याप्त है। आज नगर कांग्रेस, जिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जानकी सेतु के समीप धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और क्षेत्रीय विधायक का पुतला फूंका।
जिला अध्यक्ष हिमांशु बिज्लवाण और नगर अध्यक्ष महावीर खरोला ने कहा कि जानकीसेतु निर्माण पर हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के हाथ उद्घाटन करने से कांप रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर जानकीसेतु का उद्घाटन नहीं किया तो नगर कांग्रेस और जिला कांग्रेस क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर जानकीसेतु का उद्घाटन कर देगी। इस अवसर पर यशपाल थलवाल, दिनेश व्यास, राजेंद्र राणा, संतोष पैन्यूली, यशवीर पंवार, विनोद सकलानी, आदि उपस्थित थे।