कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में आज मिले 420 मरीज, 09 संक्रमितों की मौत

0

देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां कोरोना की रफ्तार थम गई है वहीं मैदानी क्षेत्रों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 420 लोग संक्रमित पाए गए जबकि नौ मरीजों की मौत हुई। वहीं अब तक राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69307 हो गया है। सूबे में ठंड की दस्तक के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के मामले बढ़े। खास कर मैदानी जिलों में कोरोना का असर ज्यादा है। जिनमें देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार अग्रणी हैं। वहीं पहाड़ी जनपद पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी समेत अन्य पर्वतीय जिलों में संक्रमण की दर में कमी आई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 153 कोरोना मरीज मिले हैं। नैनीताल में 51, हरिद्वार में 42, ऊधमसिंह नगर में 38, रुद्रप्रयाग और चमोली में 28-28, पौड़ी में 23, टिहरी में 18, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 12, पिथौरागढ़ में 07, चंपावत में 02 और उत्तरकाशी जिले में 01 संक्रमित मिला है। वहीं प्रदेश में आज नौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। अभी तक राज्य में कोरोना से 1128 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Previous articleशोध: उत्तराखंड के जल स्रोत होंगे पुनर्जीवित, 50 वैज्ञानिकों की टीम अध्ययन में जुटी
Next articleछठ पूजा: दून में छठ पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी, प्रशासन ने सामूहिक अर्घ्य पर लगाया प्रतिबंध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here