देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी खासी उत्साहित है। आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया और रविंद्र आनंद ने विधानसभा चुनाव को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। लिहाजा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस कहीं भी नजर नहीं आयेगी।
आप प्रदेश प्रवक्ता रवींद्र आनंद ने कहा कि 2022 में आयोजित होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का भाजपा से मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता कांग्रेस को नकार रही है उससे लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस का विकल्प ही नहीं होगा। रवींद्र आनंद ने कहा कि आपसी लड़ाई भी कांग्रेस को रसातल में ले गई है। कांग्रेस के कई धडे हैं जिन्हें जनता और राज्य के विकास से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश में तेजी से जनाधार बढ़ है जिससे साफ होता है कि भाजपा का मुकाबला आम आदमी पार्टी ही करेगी।
रवींद्र आनंद ने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह सबके सामने आ गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह थराली हार का ठीकरा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सर फोड़ चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस यह कहावत सटीक बैठती है कि हारी हुई टीम, हमेशा आपस मेँ लड़ती हैँ। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की हताशा को दर्शाता है।
वहीं आप प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा, कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। जिस विपक्ष का काम, सत्ता पक्ष की कमियों को निकालना था वो आज पूरे चार साल मित्र विपक्ष की भूमिका निभाता रहा। अब चुनावी वर्ष नजदीक है तो अपनी जिम्मेदारी को विपक्ष निभाने के बजाय आपसी कलह और नूराकुश्ती में उलझा हुआ है।
उमा सिसोदिया ने कहा, जो पार्टी खुद को नहीं संभाल पा रही है वह प्रदेश का विकास कैसे करेगी। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का यही हाल रहा तो फिर प्रदेश में आगामी चुनाव में भाजपा और आप के बीच कांटे का मुकाबला होगा। उमा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के ऐलान से कांग्रेस सकते में है। कांग्रेस के नेता अपनी हार तय देख आपस में भिड़ रहे हैं।