देहरादून: उत्तराखंड में ठंड के साथ-साथ लापरवाही भी कोरोना संक्रमण के लिए संजीवनी का काम कर रही है। लोग बढ़ते ठंड के मौसम में लापरवाह हो रहे हैं। जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के पांच सौ से ज्यादा मामले आए हैं। शनिवार को 585 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक प्रदेश में कुल 70790 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें से 64851 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 4166 एक्टिव केस हैं। जबकि 627 लोग राज्य से बाहर चले गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज देहरादून में 210, अल्मोड़ा 24, बागेश्वर 06, चमोली में 57, चम्पावत में 05, हरिद्वार में 43, नैनीताल में 74, पौड़ी गढ़वाल में 38, पिथौरागढ़ में 34, रुद्रप्रयाग में 28, टिहरी गढ़वाल में 31, ऊधमसिंहनगर 30 और उत्तरकाशी में 08 कोरोना संक्रमित पाये गये।