देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है। इतना ही नहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को 466 संक्रमित मिले जबकि उपचार के दौरान 09 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 71 हजार पार हो गया है। जिसमें से 65102 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, रविवार को 8616 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देहरादून जिले में सबसे अधिक 181 संक्रमित मरीज मिले हैं। पौड़ी में 65, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, पिथौरागढ़ में 38, ऊधमसिंह नगर में 23, चमोली में 16, उत्तरकाशी में 15, टिहरी में 14, चंपावत में सात, अल्मोड़ा में पांच, बागेश्वर में पांच, रुद्रप्रयाग जिले में चार लोग संक्रमित मिले हैं।
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नौ मरीजों की मौत हुई है। इसमें सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में तीन, दून मेडिकल कॉलेज में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, हिमालयन हॉस्पिटल में दो, महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में एक, एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक संक्रमित मरीज ने उपचार के लिए दौरान दम तोड़ा है। मरने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 1155 हो गई है। वहीं, 251 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। वर्तमान में 4368 सक्रिय मरीज अस्पतालों और होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं।