खुशखबरी: 15 हजार पुलिस कर्मियों को मिलेगा एरियर, जारी हुई पहली किस्त

0

देहरादून: हाईकोर्ट के आदेश के बाद उत्तराखंड शासन ने 15 हजार पुलिस कर्मिकों को एरियर का लाभ दिया है। शासन ने छठे वेतनमान के तहत उच्चीकृत ग्रेड-पे के एरियर का पैसा रिलीज कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश के तहत पुलिस कर्मियों को एरियर का भुगतान तीन समान किस्तों में किया जाना है। लिहाजा शासन ने 23 करोड़ धनराशि की पहली किस्त जारी कर दी है। इस संबंध में संयुक्त सचिव गृह ओमकार सिंह ने आदेश जारी किये हैं।

दरअसल पुलिस महकमें में सिपाहियों ने छठे वेतनमान के तहत रिवाइज ग्रेड-पे के आधार पर वर्ष 2006 से एरियर की मांग की थी। जिसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। हाईकोर्ट ने दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन को तीन समान किस्तों में एरियर देने का आदेश दिया। लेकिन प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका दायर कर दी।

सरकार के इस कदम के खिलाफ कांस्टेबल आशीष बिष्ट ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की थी। इस याचिका पर न्यायालय ने सचिव गृह व पुलिस महानिदेशक को अवमानना नोटिस जारी किए। 27 नवंबर को अवमानना मामले की सुनवाई होनी है। लेकिन सुनवाई से पहले प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 70.01 करोड़ के सापेक्ष पहली किस्त के रूप में 34 प्रतिशत यानी 23,80,34,000 धनराशि जारी कर दी।

सुप्रीम कोर्ट की शरण में सरकार
गृह विभाग के आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी पर फैसला यदि सरकार के पक्ष में आया तो एरियर भुगतान धनराशि की वसूली संबंधित पुलिस कार्मिकों से की जाएगी। हालांकि हाईकोर्ट के आदेश और शासन के इस फैसले से पुलिस महकमे में तत्कालीन कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल व असिस्टेंट सब इंसपेक्टर स्तर के करीब 15 हजार कर्मचारियों को फायदा होगा।

ये है मामला
पुलिस महकमे में सिपाहियों को वर्ष 2008 में छठे वेतनमान का लाभ मिला था। 2011 में कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल का ग्रेड-पे बढ़ा। उन्होंने मांग की कि उन्हें रिवाइज ग्रेड-पे के आधार पर जनवरी 2006 से एरियर दिया जाए। साल 2008 में जब छठा वेतन मान मिला तब कांस्टेबल का ग्रेड-पे 1900 था लेकिन 2011 में 2000 हो गया। इसी तरह से हेड कांस्टेबल का 2000 से 2400 हो गया। वे उरच्चीकृत ग्रेड पे के सापेक्ष 2006 से एरियर मांग रहे हैं।

Previous articleकोरोना अपडेट: उत्तराखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या हुई 72 हजार पर
Next articleकार्तिक पूर्णिमा: हरिद्वार में गंगा स्नान स्थगित, नहीं ले पायेंगे हरकी पैड़ी समेत गंगा घाटों पर स्नान का पुण्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here