वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि सीमा पर न तो कई घुसा और न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है। बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल हुए थे। हालांकि इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजारीवाल की पार्टी को सरकार ने न्योता नहीं दिया था। जिस पर आप ने इसको लेकर नाराजगी जताई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक बैठक में जिन पार्टियों के पांच से ज्यादा सांसद हैं सिर्फ उन्हें ही बैठक में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था।
नई दिल्लीः सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गलवान घाटी में हमारे सैनिक वीरगति प्राप्त करने से पहले भारत माता की तरफ आंखों उठाने वालों को जीवनभर का सबक सिखा गए। शहीद हुए 20 सैनिकों के शौर्य का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आँख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। उन्होंने कहा कि जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं। मोदी ने कहा कि आज हमारे पास यह क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।
- हाइलाइट्स
- भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक
- बैठक की शुरुआत में सभी पार्टी नेताओं ने गलवां घाटी के शहीदों की श्रद्धांजलि दी
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी नेताओं को भारतीय सेना और लद्दाख के स्थिति की जानकारी दी
- बैठक में 20 राजनीतिक पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए
- टीएमसी, एनसीपी, डीएमके समेत अधिकतर पार्टियों ने सरकार और सेना का समर्थन किया
मौजूदा विवाद की पृष्ठभूमि पर बात करते हुए पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में देश ने अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए बॉर्डर एरिया में इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को प्राथमिकता दी है। नए बने हुए इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से खासकर एलएसी में अब हमारी पेट्रोलिंग की क्षमता भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा, हमारी सेनाओं की दूसरी आवश्यकताओं, जैसे फाइटर प्लेन्स, आधुनिक हेलीकॉप्टर, मिसाइल डिफेंस सिस्टम आदि पर भी हमने बल दिया है। पेट्रोलिंग बढ़ने की वजह से अब सतर्कता बढ़ी है और एलएसी पर हो रही गतिविधियों के बारे में भी समय पर पता चलता है।
पीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों पर पहले बहुत नजर नहीं रहती थी, अब वहां भी हमारे जवान अच्छी तरह से निगरानी कर पा रहे हैं, हालात के मुताबिक कदम उठा रहे हैं। अब तक जिनको कोई पूछता नहीं था, कोई रोकता-टोकता नहीं था, अब हमारे जवान डगर-डगर पर उन्हें रोकते हैं, टोकते हैं तो तनाव बढ़ता है।