कोरोना अपडेट: उत्तराखंड में बढ़ने लगे कोरोना से मौत के आंकड़े, फिर भी लोग बेपरवाह

0

देहरादून: बढ़ती ठंड के बीच उत्तराखंड में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच मरीजों की मौत का ग्राफ भी तेजी से ऊपर उठ रहा है। बीते 24 घंटों में जहां 482 नए संक्रमित मरीज मिले वहीं 12 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने आज 444 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौटे।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 72642 हो गई है। बुधवार को 9779 सैंपल जांच में निगेटिव पाए गए जबकि 482 लोग कोरोना की चपेट में आए। लेकिन सबसे बड़ी चिंता यह है कि प्रदेश में संक्रमित लोगों की मौत में फिर से तेजी आई है। वर्तमान में प्रदेश में संक्रमण की मृत्यु दर 1.63 प्रतिशत है। अब तक 1185 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज देहरादून जिले में सबसे अधिक 157 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी में 47, पिथौरागढ़ में 44, चमोली में 41, ऊधमसिंह नगर में 23, टिहरी में 15, रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में 12-12, अल्मोड़ा में 10, उत्तरकाशी में सात, बागेश्वर जिले में पांच संक्रमित मिले हैं। वहीं, 4658 सक्रिय मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 

Previous articleकार्तिक पूर्णिमा: हरिद्वार में गंगा स्नान स्थगित, नहीं ले पायेंगे हरकी पैड़ी समेत गंगा घाटों पर स्नान का पुण्य
Next articleइगास: मैदान में पहाड़ी दिवाली की धूम, नज़र आई ठेठ पहाड़ी परम्परा और संस्कृति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here