देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की मौत थम नहीं रही है। प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1200 पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में पांच मरीजों ने दम तोड़ा। शुक्रवार को एक बार फिर मरीजों की संख्या में तेजी आई और 530 नए संक्रमित मिले हैं। जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 73527 हो गई है। इसमें ठीक होने वालों की संख्या 66855 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 12492 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 168 लोग संक्रमित पाए गए। नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38, ऊधमसिंह नगर में 33, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 22, रुद्र्रप्रयाग में 20, टिहरी में 11, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिले में आठ-आठ संक्रमित मरीज मिले हैं।