सावधानः शादी में ज्यादा भीड़ हुई तो बारातघर होंगे सील

0

पिथौरागढ़: राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है। संक्रमण को रोकने के लिए जिले की सभी तहसीलों में कमेटियां गठित की गई है। इन कमेटियों का फोकस शादी-ब्याह के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने पर होगा। बारातघरों में अगर सौ से अधिक लोग सम्मिलित होंगे तो बारातघर को सील किया जायेगा।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हरीश चंद्र पंत ने कहा कि विवाह समारोह में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। इसके बावजूद बरातघरों में सौ से अधिक लोग पहुंच रहे हैं। ये लोग न तो शारीरिक दूरी बना रहे हैं और न ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं।

डा. पंत ने बताया कि नगर के एक बारातघर में खाना बनाने वाले सात कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले। बावजूद इसके अभी भी लोग बेपरवाह बने हैं। लिहाजा जिलाधिकारी ने जिले में इस तरह के आयोजनों पर नजर रखने के लिए एक कमेटी गठित की है। यह टीम नगर के बारातघरों में होने वाले शादी समारोह पर नजर रखेगी। शादी समारोह में सौ से अधिक लोग मिलने पर बारातघर को टीम सील कर देगी। वहीं मास्क, सैनिटाइज, शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleकोरोना अपडेट: प्रदेश में कोरोना का कहर, 12 की मौत, 632 नए संक्रमित
Next articleउच्च शिक्षाः 15 दिसम्बर से खुलेंगे उच्च शिक्षण संस्थान, कैबिनेट ने लिया फैसला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here